सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में महिला और बच्चों सहित 5 लोग सवार थे। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं है। घटना शनिवार रात की है।
.
स्कॉर्पियो वाहन कान्हीवाड़ा की ओर जा रहा था। नहर के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया और पुलिया से नीचे गिर गया। घटनास्थल पर एक गहरी नहर है। अगर वाहन सीधे नहर के पानी में गिरता तो यह बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल स्कॉर्पियो में सवार लोगों की पहचान और उनके बारे में जानकारी का पता नहीं चल पाया है।
#सवन #म #नहर #क #पलय #स #गर #सकरपय #महलबचच #समत #लग #क #आई #चट #Seoni #News
#सवन #म #नहर #क #पलय #स #गर #सकरपय #महलबचच #समत #लग #क #आई #चट #Seoni #News
Source link