0

सिवनी में पारा गिरकर 9° सेल्सियस पर पहुंचा: शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दिन में धूप से राहत, शाम में लोग ले रहे अलाव का सहारा – Seoni News

मौसम विशेषज्ञ: उत्तर से आ रही हवाओं से बढ़ी ठंड

जिले में सर्द हवाओं और शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शनिवार को इस सीजन का न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस पर पहुंच गया था। 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8.6° सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन अगले दिन इसमें 2° सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। वहीं, रविवार को तापमान फ

.

जिले में चल रही शीतलहर ने वातावरण में ठंडक बढ़ा दी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हुई है। दिन में धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शाम होते ही ठंड का प्रभाव और तेज हो गया। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाए और गर्म कपड़े पहनने का सहारा लिया।

फसलों के लिए ठंड फायदेमंद

तापमान में गिरावट फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9° सेल्सियस दर्ज किया गया। कृषि विज्ञानियों के अनुसार, यदि तापमान में गिरावट जारी रही, तो पाला पड़ने की संभावना बढ़ सकती है, जिससे सब्जियों और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है। फसलों को बचाने के लिए किसान सिंचाई और धुआं करने जैसे उपाय अपना सकते हैं।

बुजुर्गों पर ठंड का असर

मौसम में हो रहे बदलाव से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। हृदय रोग विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड के कारण बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बुजुर्गों का ध्यान रखना जरूरी है।

गेहूं की फसल के लिए सलाह

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शेखर बघेल ने बताया कि गेहूं की फसल में पहला पानी अंकुरण के बाद तब देना चाहिए, जब पौधा 5-6 इंच का हो जाए। पहली सिंचाई में पानी की मात्रा सीमित रखें, क्योंकि अधिक पानी देने से पौधों का विकास प्रभावित हो सकता है। रेतीली मिट्टी वाले क्षेत्रों में 15-20 दिनों के भीतर सिंचाई करना जरूरी है।

तापमान पर एक नजर (न्यूनतम (°C) अधिकतम (°C))

10 दिसंबर 8.6 22.4
11 दिसंबर 10.2 25.0
12 दिसंबर 9.4 26.4
13 दिसंबर 9.4 26.4
14 दिसंबर 8.0 23.4
15 दिसंबर 9.0 25.0

#सवन #म #पर #गरकर #सलसयस #पर #पहच #शतलहर #न #बढई #ठठरन #दन #म #धप #स #रहत #शम #म #लग #ल #रह #अलव #क #सहर #Seoni #News
#सवन #म #पर #गरकर #सलसयस #पर #पहच #शतलहर #न #बढई #ठठरन #दन #म #धप #स #रहत #शम #म #लग #ल #रह #अलव #क #सहर #Seoni #News

Source link