0

सिवनी में मीना बिसेन बनीं BJP जिला अध्यक्ष: इससे पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी – Seoni News

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपने संगठनात्मक चुनावों के तहत सिवनी सहित कई जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की। सिवनी में लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा का अंत करते हुए मीना बिसेन को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीना बिसेन पूर्व में जि

.

पार्टी ने यह निर्णय सामंजस्यपूर्ण तरीके से लिया है, जिससे संगठन के भीतर या सार्वजनिक स्तर पर किसी प्रकार का विरोध न हो।

इससे पहले, भाजपा ने जिले के 27 मंडलों में से 23 में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की थी, जिनमें से पांच नाम बाद में निरस्त कर दिए गए। हालांकि, आदेगांव और केदारपुर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यालय में किए गए विरोध प्रदर्शन के बावजूद वहां के नामों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

वर्तमान में 9 मंडलों में अध्यक्ष पद अभी भी रिक्त हैं। जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद, शेष मंडलों में भी जल्द ही अध्यक्षों का चयन किया जाएगा।

#सवन #म #मन #बसन #बन #BJP #जल #अधयकष #इसस #पहल #परव #जल #पचयत #अधयकष #रह #चक #Seoni #News
#सवन #म #मन #बसन #बन #BJP #जल #अधयकष #इसस #पहल #परव #जल #पचयत #अधयकष #रह #चक #Seoni #News

Source link