पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सिवनी दौरा स्थगित
सिवनी जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होने वाले स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण लिया गया। भ
.
हालांकि, स्वामित्व योजना कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, और कार्यक्रम स्थल पर पंडाल भी लग चुका था। सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते जिले में आज प्रस्तावित स्वामित्व योजना का हितलाभ वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
जिले के 1,24,740 नागरिकों को मिलना था लाभ
जिले के 948 गांवों के 1,24,740 नागरिकों को स्वामित्व योजना से लाभान्वित किया जाना था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले में 139 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करते। साथ ही हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित किए जाते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार अभिलेख वितरित करते। स्वामित्व योजना के तहत जिले की 496 ग्राम पंचायतों के 948 गांवों के 1,24,740 नागरिकों को भू-स्वामी अधिकार अभिलेख मिलने थे। इसमें सबसे अधिक लाभांवित हितग्राही सिवनी तहसील से हैं।
तहसीलवार लाभांवितों की संख्या:
- सिवनी: 212 गांव, 31,005 लाभांवित
- लखनादौन: 221 गांव, 22,795 लाभांवित
- बरघाट: 83 गांव, 17,550 लाभांवित
- केवलारी: 95 गांव, 14,370 लाभांवित
- कुरई: 91 गांव, 12,660 लाभांवित
- घंसौर: 127 गांव, 10,951 लाभांवित
- छपारा: 41 गांव, 11,106 लाभांवित
- धनौरा: 39 गांव, 4,303 लाभांवित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 95.616 करोड़ रुपए के 29 विकास कार्यों का भूमि पूजन और 43.92 करोड़ रुपए के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण करते।
#सवन #म #मखयमतर #क #सवन #दर #सथगत #सवमतव #यजन #क #रजय #सतरय #करयकरम #म #शमल #हन #आ #रह #थ #परव #परधनमतर #क #नधन #क #करण #करयकरम #सथगत #Seoni #News
#सवन #म #मखयमतर #क #सवन #दर #सथगत #सवमतव #यजन #क #रजय #सतरय #करयकरम #म #शमल #हन #आ #रह #थ #परव #परधनमतर #क #नधन #क #करण #करयकरम #सथगत #Seoni #News
Source link