जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बम्होड़ी के पास सोमवार सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। यहां अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
जानकारी के अनुसार शिवा बट्टी पैदल सड़क पर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी।
इसके बाद डायल 100 के कर्मचारी शिशुपाल सोलंकी और देवेंद्र कारेआम मौके पर पहुंचे और शिवा को अस्पताल में भर्ती कराया। शिवा बट्टी पिता जीया लाल बट्टी उम्र 30 वर्ष छिंदवाड़ा जिले के चंदामेटा परासिया ग्राम का रहने वाला है। जो मेहमानी में बम्होड़ी आया था और हादसे का शिकार हो गया।
घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती शिवा।
वाहन और चालक की तलाश जारी
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। साथ ही टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
#सवन #म #महमन #करन #आए #यवक #क #वहन #न #रद #अजञत #वहन #चलक #टककर #मरकर #फरर #गभर #हलत #म #भरत #Seoni #News
#सवन #म #महमन #करन #आए #यवक #क #वहन #न #रद #अजञत #वहन #चलक #टककर #मरकर #फरर #गभर #हलत #म #भरत #Seoni #News
Source link