डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के बीझवाड़ा में मवेशी विवाद ने खूनी रंग ले लिया है। खेत में काम कर रहे 32 वर्षीय रामकुमार बघेल की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कपिल, दीपक और शिवानंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
.
दो पक्षों में खेत के प्रवेश को लेकर टकराव
घटना की जड़ 4 फरवरी को हुए विवाद में निहित है, जब मवेशियों के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। लेकिन 7 फरवरी की शाम, जब रामकुमार अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी विरोधी पक्ष के तीन लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 8 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
#सवन #म #लठय #स #पटकर #यवक #क #हतय #खत #म #मवश #घसन #क #लकर #हआ #थ #झगड #बझवड #म #लग #पर #कस #दरज #Seoni #News
#सवन #म #लठय #स #पटकर #यवक #क #हतय #खत #म #मवश #घसन #क #लकर #हआ #थ #झगड #बझवड #म #लग #पर #कस #दरज #Seoni #News
Source link