0

सिवनी में शकुन्तला देवी राइस मिल के मालिक पर केस: EOW को जांच में 3 हजार 184 क्विंटल सरकारी धान गायब मिला था – Seoni News

मध्य प्रदेश में धान उपार्जन घोटाले का मामला सामने आया है। EOW ने सिवनी की शकुन्तला देवी राइस मिल के मालिक और मध्यप्रदेश राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये कार्रवाई मंगलवार शाम को की गई है।

.

EOW ने 19 मार्च को भुरकलखापा स्थित मिल में छापा मारा था। शासकीय धान मिलिंग में गड़बड़ी की शिकायत पर की गई जांच में 2024-25 के लिए आवंटित 3184 क्विंटल सरकारी धान गायब पाया गया था।

कई राज्यों का चावल जांच में मिला

जांच में मिल से विभिन्न राज्यों का चावल भी बरामद हुआ। मिल में 4594 बोरों में 2297 क्विंटल चावल मिला। यह चावल हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और उड़ीसा का था। मौके पर बालाघाट की एक मिल का 2859 क्विंटल चावल से भरा ट्रक भी मिला।

मप्र में धान उपार्जन घोटाले में 145 लोगों पर FIR

EOW के उपपुलिस अधीक्षक एवी सिंह ने बताया कि पिछले विपणन सत्र के धान उपार्जन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आठ जिलों की 38 समितियों और 145 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना और सिवनी में करीब 50 हजार क्विंटल सरकारी धान की हेराफेरी का मामला सामने आया है।

समितियों और स्वसहायता समूहों पर कार्रवाई के बाद राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष की मिल पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से अन्य जिलों के राइस मिल संचालक भी सतर्क हो गए हैं। EOW की प्रदेशव्यापी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

#सवन #म #शकनतल #दव #रइस #मल #क #मलक #पर #कस #EOW #क #जच #म3 #हजर #कवटल #सरकर #धन #गयब #मल #थ #Seoni #News
#सवन #म #शकनतल #दव #रइस #मल #क #मलक #पर #कस #EOW #क #जच #म3 #हजर #कवटल #सरकर #धन #गयब #मल #थ #Seoni #News

Source link