0

सिवनी में हॉकी चयन ट्रायल का कल होगा आयोजन: जिलेभर से जुटेंगे खिलाड़ी, 8 साल से 18 साल के प्लेयर्स ले सकते हैं हिस्सा – Seoni News

सिवनी जिले में हॉकी फीडर सेंटर और खेलो इंडिया लघु हॉकी प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयन ट्रायल प्रक्रिया कल 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम सिवनी में होगी। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने बताया कि

.

चयन प्रक्रिया में 8 से 18 साल के मेल और फीमेल प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं। चयनित खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण, खेल किट, और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ खेल विभाग के निर्धारित आवेदन पत्र भरकर आज शाम छह बजे तक जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद ही खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे।

QuoteImage

कलेक्टर संस्कृति जैन और एसपी सुनील मेहता ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं और हॉकी में अपने करियर की दिशा तय करें। किसी अन्य जानकारी के लिए खिलाड़ी या प्रशिक्षक कार्यालयीन समय पर जिला कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

#सवन #म #हक #चयन #टरयल #क #कल #हग #आयजन #जलभर #स #जटग #खलड़ #सल #स #सल #क #पलयरस #ल #सकत #ह #हसस #Seoni #News
#सवन #म #हक #चयन #टरयल #क #कल #हग #आयजन #जलभर #स #जटग #खलड़ #सल #स #सल #क #पलयरस #ल #सकत #ह #हसस #Seoni #News

Source link