0

सिवनी में हो रही थी मवेशियों की तस्करी: बंडोल पुलिस ने 6 मवेशी सहित मारुति कार को किया जब्त, आरोपी फरार – Seoni News

मारुति में हो रही थी मवेशियों की तस्करी

मवेशी तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाकर मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए सिवनी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। इसी कड़ी में बंडोल पुलिस ने रात्रि के समय कार्रवाई करते हुए मवेशियों की तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति कार जब्त की, जिसमें 5 ग

.

पुलिस ने दर्ज किया मवेशी तस्करी का मामला

बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया और एनएच 44 हाईवे रोड पर फिल्टर प्लांट चौराहा बंडोल में घेराबंदी की गई।

मारुति कार SX4 (क्रमांक MH-04-DN-8064) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक और मवेशियों के मालिक ने पुलिस की घेराबंदी देखकर कार को चालू हालत में छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में भाग गए।

कार की जांच के दौरान उसमें क्रूरता पूर्वक अवैध मवेशी परिवहन किया जाना पाया गया। वाहन में 5 गाय और 1 नाटा बैल के पैर और मुंह बंधे हुए थे। मौके पर कुल 6 मवेशियों और मारुति कार को जब्त कर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

मारुति कार SX4 (क्रमांक MH-04-DN-8064) के चालक और मवेशियों के मालिक के खिलाफ धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 6(क), 6(ख) (1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा-11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम और धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। जब्त मवेशियों की अनुमानित कीमत ₹30,000 और मारुति कार की कीमत ₹2,00,000 बताई गई है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शिवेंद्र वसुले, जसवंत सिंह, राजेंद्र नागवंशी, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक राकेश, सतीश पाल, नीरज राजपूत और डायल 100 के वाहन चालक यशवंत नामदेव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fcattle-smuggling-was-happening-in-seoni-134245736.html
#सवन #म #ह #रह #थ #मवशय #क #तसकर #बडल #पलस #न #मवश #सहत #मरत #कर #क #कय #जबत #आरप #फरर #Seoni #News