0

सिवनी में MPL क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन: बॉयज क्लब ने शाइनिंग स्टार को हराकर फाइनल मैच जीता – Seoni News

जिला मुख्यालय के डूंडासिवनी मैदान में एमपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। आज यानी रविवार को बॉयज क्लब और शाइनिंग स्टार के बीच फाइनल मैच खेला गया था। जिसमें बॉयज क्लब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जीत दर्ज की।

.

बॉयज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था

बॉयज के कप्तान आसिफ पटले ने टॉस जीत कर शाइनिंग को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। बॉयज क्लब की शानदार गेंदबाजी के चलते 12 ओवर में शाइनिंग स्टार ने सात विकेट गंवाकर 60 रन बना सकी। सर्वाधिक 26 रनों की पारी करम सिंह बघेल ने खेली। इमरान लाला ने 9 रन देकर दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बॉयज क्लब ने 8.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। शाहिद खान ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच इमरान लाला रहे।

दूसरा सेमीफाइनल जेस एलेवन और एमसीजी के बीच खेला गया

एमसीजी कप्तान रवि ने जीतकर जेस को बल्लेबाजी करने बुलाया। ओपनर को सुनील सिंह के अलावा मनीष चौरसिया की तूफानी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 147 रनों का स्कोर टीम ने सात विकेट खोकर खड़ा कर लिया। सुनील सिंह ने 34 गेंद में 74 व मन्नी चौरसिया ने 16 गेंद में 45 रनों की धुंआधार पारी खेली।

एमसीजी के आरिफ खान ने तीन ओवर में 35 रन देकर चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछे करते हुए 12 ओवर में सात विकेट खोकर एमसीजी 101 रन बना सकी। अनूप मिश्रा 43 रनों की शानदार पारी खेली। मैच 46 रनों से जेस एलेवन ने जीत लिया। डॉ. विवेक चौकी, सुनील सिंह और मोहन ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की। मैन ऑफ द मैच सुनील सिंह रहे।वहीं आज प्रतियोगिता का फाइनल जेस एलेवन व बॉयस क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बॉयस क्लब ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

यहां देखिए तस्वीरें…

#सवन #म #MPL #करकट #परतयगत #क #आयजन #बयज #कलब #न #शइनग #सटर #क #हरकर #फइनल #मच #जत #Seoni #News
#सवन #म #MPL #करकट #परतयगत #क #आयजन #बयज #कलब #न #शइनग #सटर #क #हरकर #फइनल #मच #जत #Seoni #News

Source link