छतरपुर सिविल लाइन पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की को सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा भी जब्त किया है।
.
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि 29 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे सटई रोड के एक मकान में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। थाना पुलिस, एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉट टीम मौके पर पहुंचे। इसके बाद सबूत और बयान के आधार पर मकान में रहने वाले आरोपी द्वारा कट्टे से युवती की हत्या करना पाया गया।
आराेपी सचिन पिता रणवीर यादव (24) पर केस दर्ज किया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से छतरपुर जिले और आसपास के क्षेत्र में फरार आरोपी के संबंध में सूचित किया गया।
इसके बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिला से आराेपी सचिन यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक कट्टा भी जब्त किया है।
#सवल #लइन #पलस #क #मल #सफलत #परम #परसग #म #यवत #क #गल #मरकर #हतय #करन #वल #आरप #यप #स #गरफतर #Chhatarpur #News
#सवल #लइन #पलस #क #मल #सफलत #परम #परसग #म #यवत #क #गल #मरकर #हतय #करन #वल #आरप #यप #स #गरफतर #Chhatarpur #News
Source link