0

सिस्टेक रातीबड़ में IEEE स्टूडेंट ब्रांच का उद्घाटन: ड्रोन शो और सौर ईवी चार्जिंग स्टेशन से हुआ स्वागत – Bhopal News

सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SISTec) रातीबड़ में “स्काईवर्ड स्पार्क्स: एडवांसिंग टेक विद IEEE” कार्यक्रम के तहत IEEE स्टूडेंट ब्रांच का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो ज्ञान और प्रबोधन का प्रत

.

प्रो. (डॉ.) जी.एस. तोमर ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और वायरलेस प्रौद्योगिकीय में अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए।

डॉ. तोमर ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और वायरलेस प्रौद्योगिकियों में अपनी उल्लेखनीय यात्रा से प्रेरक विचार साझा किए। अमित राजे ने बिजली प्रणालियों में अपने वैश्विक अनुभव से अंतर्दृष्टि प्रदान की, जबकि शुभम गुप्ता ने IEEE के महत्व और नवाचार को प्रोत्साहित करने में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। शुभम गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व करते हुए IEEE स्टूडेंट ब्रांच का औपचारिक उद्घाटन किया

शुभम गुप्ता ने किया शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व ।

शुभम गुप्ता ने किया शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व ।

कार्यक्रम के दौरान सौर-आधारित ईवी चार्जिंग स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया। डॉ. आशीष सिंघल ने IEEE स्टूडेंट ब्रांच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शाखा छात्रों को तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरों के वैश्विक नेटवर्क से जोड़ेगी।

ड्रोन शो से पहले तैयारी करते छात्र।

ड्रोन शो से पहले तैयारी करते छात्र।

कार्यक्रम में अतिथियों को पौधे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर IEEE मध्य प्रदेश सेक्शन के अध्यक्ष और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) जी.एस. तोमर, आर्टेक सोलोनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर एवं IEEE PES सोसाइटी के अध्यक्ष अमित राजे, और IEEE मध्य प्रदेश सेक्शन के सदस्यता विकास के अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

IEEE स्टूडेंट ब्रांच के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

IEEE स्टूडेंट ब्रांच के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम का समापन ड्रोन शो से हुआ, जिसने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिस्टेक की डायरेक्टर डॉ. ज्योति देशमुख, डायरेक्टर-डेवलपमेंट अदिति लुनावत और प्रिंसिपल डॉ. मनीष बिल्लौरे ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

कार्यक्रम में ड्रोन शो रहा आकर्षण का केन्द्र।

कार्यक्रम में ड्रोन शो रहा आकर्षण का केन्द्र।

यह कार्यक्रम न केवल सिस्टेक रातीबड़ की तकनीकी प्रगति की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता को साबित करता है, बल्कि IEEE के वैश्विक समुदाय से इसके रिश्तों को भी मजबूत करता है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Finauguration-of-ieee-student-branch-at-systec-ratibad-134251916.html
#ससटक #रतबड #म #IEEE #सटडट #बरच #क #उदघटन #डरन #श #और #सर #ईव #चरजग #सटशन #स #हआ #सवगत #Bhopal #News