बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का घेराव करने जा रहे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके पांच-छह समर्थकों को पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सीएम के जाने के बाद शाम करीब 5 बजे सभी को छोड़ दिया गया। दरअसल, पूर्व सांसद कंक
.
इसे देखते हुए 3 दिसंबर की सुबह से ही पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के निवास के सामने पुलिस बल तैनात था, जब दोपहर सवा 2 बजे मुख्यमंत्री स्वदेशी मेले में पहुंचे तो पूर्व सांसद साथियों के साथ उनका घेराव करने और ज्ञापन देने घर से निकल पड़े। उन्हें पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कंकर मुंजारे ने इसे मनमानी और गुंडाराज बताया।
थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि पूर्व सांसद को आगे जाने से मना किया गया था। बात नहीं मानने और किसी घटना के आशंका के चलते धारा 173 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
#सएम #क #घरव #करन #ज #रह #परव #ससद #गरफतर #ककर #मजर #न #इस #मनमन #और #गडरज #बतय #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#सएम #क #घरव #करन #ज #रह #परव #ससद #गरफतर #ककर #मजर #न #इस #मनमन #और #गडरज #बतय #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link