इंदौर में सीएम डॉ.मोहन यादव के 60वें जन्मदिन पर मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर में अनुष्ठान किया जाएगा। सीएम की दीर्घायु की कामना के लिए यह आयोजन नानूराम कुमावत मित्र मंडल द्वारा किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल होंगे।
.
आयोजनकर्ता नानूराम कुमावत ने बताया कि सीएम डॉ.मोहन यादव की दीर्घायु के लिए खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के समक्ष यज्ञ,हवन-पूजन किया जाएगा। इसमें किसी अतिथि को आमंत्रित नहीं किया गया है। 21 विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञ,हवन-पूजन किया जाएगा। सुबह करीब 9 बजे मंदिर परिसर में इसकी शुरुआत होगी। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक ये हवन-पूजन चलेगा। कुमावत ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां की जा चुकी है।
#सएम #क #लए #हग #खजरन #गणश #मदर #म #अनषठन #जनमदन #पर #दरघय #क #लए #वदवन #करग #हवनपजन #Indore #News
#सएम #क #लए #हग #खजरन #गणश #मदर #म #अनषठन #जनमदन #पर #दरघय #क #लए #वदवन #करग #हवनपजन #Indore #News
Source link