0

सीएम डॉ. मोहन यादव देर रात पहुंचे भोपाल के कैंसर अस्पताल, रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली

सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल में ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सीधी जिले की एक महिला का उपचार के व्यय का भुगतान सरकार की ओर से कराने की बात कही।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 12:20:45 PM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 12:36:37 PM (IST)

सीएम डॉ. मोहन यादव अस्पताल में मरीज से बात करते हुए।

HighLights

  1. एमपी में शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है।
  2. आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।
  3. राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की अस्पतालों में सभी सुविधाएं की हैं।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जाकर विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंजबासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

देंगे आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

naidunia_image

अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है। राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है।

शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-cm-dr-mohan-yadav-reached-bhopals-cancer-hospital-late-at-night-inquired-about-health-of-patients-8371441
#सएम #ड #महन #यदव #दर #रत #पहच #भपल #क #कसर #असपतल #रगय #क #सवसथय #क #जनकर #ल