0

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- 40 साल से कचरे के साथ जी रहे थे भोपाल के लोग, वैज्ञानिक कर रहे इसे नष्ट

सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा क‍ि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को नष्ट करने का काम वैज्ञानिकों की देखरेख में कराया जा रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक कर सभी शंकाओं का समाधान करेंगे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 12:55:38 PM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 01:12:23 PM (IST)

सीएम डॉ. मोहन यादव।

HighLights

  1. वैज्ञानिक तरीके से कचरा नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू।
  2. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार की जा रही कार्रवाई।
  3. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे जनप्रतिनिधियों से बैठक।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने को लेकर मीडियो से बात की। उन्होंने कहा कि रासायनिक कचरे का निष्पादन वैज्ञानियों से ही कराया जा रहा है। इसमें सभी मानकों का पालन हो रहा है।

जनप्रतिनिधियों के साथ आज तीन बजे प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बैठक करेंगे और सभी शंकाओं का समाधान करेंगे। कचरा जलाने से ना तो पर्यावरण कोई कोई नुकसान होगा और ना ही भूजल प्रभावित होगा। समस्त अध्ययन के बाद ही कार्रवाई की जा रही है।

भोपाल के लोग 40 साल से कचरे के साथ जी रहे थे

कांग्रेस द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीथमपुर को लेकर आवाज उठा रहे हैं और भोपाल को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की। दोमुही कांग्रेसी करते हैं। यह राजनीति का विषय नहीं है। भोपालवासी 40 वर्ष से इस कचरे के साथ जी रहे थे। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस कचरे को हम पीथमपुर में जलाने जा रहे है उसका पहले भी ड्राई रन कर चुके है। इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा की थी, उसी रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने इस कचरे को नष्ट करने के निर्देश हमें दिए थे। इसमें यह साफ कर दिया गया था कि इस कचरे के जलने से पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अगस्त 2015 में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का ट्रायल रन किया गया था। परीक्षण में जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक कचरा जलाने से वातावरण में किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस रिपोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने हमें कचरा जलाने के लिए निर्देशित किया है।



Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-madhya-pradesh-cm-dr-mohan-yadav-announces-scientific-disposal-of-toxic-waste-in-pithampur-8374568
#सएम #ड #महन #यदव #न #कह #सल #स #कचर #क #सथ #ज #रह #थ #भपल #क #लग #वजञनक #कर #रह #इस #नषट