0

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में बने फ्लाई ओवर का नाम बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर किया

भोपाल में सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण हो गया है, जो शहर के यातायात को सुगम बनाने में मदद करेगा। यह फ्लाईओवर वल्लभ भवन चौराहा और गणेश मंदिर के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेगा। इसका निर्माण 154 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 11:38:49 AM (IST)

Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 02:18:05 PM (IST)

भोपाल में गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बनाया गया है यह फ्लाई ओवर।

HighLights

  1. 2734 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा यह फ्लाईओवर भोपाल का सबसे लंबा फ्लाईओवर।
  2. वल्लभ भवन चौराहा और गणेश मंदिर के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या मिलेगी निजात।
  3. भोपाल शहर में 13 मीटर ऊंचा यह फ्लाईओवर लगभग चार मंजिला इमारत के बराबर है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(GG Flyover Bhopal)। भोपाल के नागरिकों का लंबे समय से प्रतीक्षित सपना पूरा हो गया है। भोपाल में 154 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बने फ्लाइ ओवर का सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने इसका नाम बाबा साहब आंबेड़कर के नाम पर कर किया है।

इसके बाद यह फ्लाईओवर आम जनता के लिए खोल दिया गया। फ्लाईओवर भोपाल के यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। खासतौर पर वल्लभ भवन चौराहा और गणेश मंदिर क्षेत्र के बीच ट्रैफिक जाम से अब राहत मिलेगी।

चार मंजिला इमारत से बराबर

राजधानीवासियों के लिए यह फ्लाईओवर एक महत्वपूर्ण सौगात है। 2734 मीटर लंबाई और 15 मीटर चौड़ाई वाला यह फ्लाईओवर भोपाल का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। साथ ही इसकी ऊंचाई भी विशेष है। 13 मीटर ऊंचा यह फ्लाईओवर लगभग चार मंजिला इमारत के बराबर है। यह 92 पिलर्स पर खड़ा है।

दो साल की देरी से पूरा हुआ निर्माण

फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था और दिसंबर 2024 में पूरा हो गया था। इसे लोकार्पित करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। पहले इसे 26 दिसंबर 2024 को शुरू करने की योजना थी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के गुजरात दौरे के कारण यह तिथि टालनी पड़ी। इसके बाद तीन जनवरी 2025 को लोकार्पण की नई तिथि तय की गई थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और राष्ट्रीय शोक के चलते इसे फिर स्थगित कर दिया गया।

सीएम ने कहा- अधोसंरचना विकास के लिए नागरिक दें सुझाव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के अधोसंरचना विकास को लेकर नागरिकों से सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज सकते हैं। सरकार इन सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगी। अच्छे सुझावों पर अमल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

नागरिकों को जाम की समस्या से मिलेगी राहत

यह फ्लाईओवर शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नागरिकों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोकार्पण सरकार द्वारा 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक प्रदेश में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत विकास कार्यों के जरिए प्रदेश की जनता को दी जा रही सुविधाओं में 
से एक है।

ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर होगा

वल्लभ भवन चौराहे से शुरू होने वाले इस फ्लाईओवर पर करीब 60 प्रतिशत ट्रैफिक गणेश मंदिर के पास उतर जाएगा। केवल एमपी नगर, ज्योति टाकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा या व्यापमं चौराहा जाने वाले वाहनों को फ्लाईओवर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इसका सीधा फायदा यह होगा कि इन चौराहों पर ट्रैफिक की रफ्तार बनी रहेगी और ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर होगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-gg-flyover-bhopal-inauguration-of-gg-flyover-will-get-rid-of-traffic-jams-on-bhopal-roads-8377808
#सएम #ड #महन #यदव #न #भपल #म #बन #फलई #ओवर #क #नम #बब #सहब #आबडकर #क #नम #पर #कय