0

सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे सेंधवा, 13 कार्यों का भूमिपूजन और 19 कार्यों का लोकार्पण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वानी जिले के सेंधवा में 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्यों का भूमिपूजन और 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण किया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 03:18:42 PM (IST)

Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 03:23:58 PM (IST)

सेंधवा में सीएम डॉ. मोहन यादव।

HighLights

  1. बड़वानी जिले के सेंधवा में 2639 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ।
  2. निवाली उद्वहन परियोजना का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा गया।
  3. सेंधवा परियोजना से 98 गांवों की 44 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी

नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेंधवा में कृषि मंडी में आयोजित सभा में 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्यों का भूमिपूजन, 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण किया।

बड़वानी जिले की दो परियोजनाएं निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। आमसभा में नर्मदे हर के जयघोष के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुए बारेली बोली में कहा तुम सब वारला छे..।

आज ही आ गया भगोरिया

naidunia_image

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा आज ही आ गया भगोरिया, बिल्कुल आनंद आ गया है। टंट्या मामा की धमक ऐसी थी कि रेल भी रोककर उन्हें प्रणाम किया जाता था। निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य वन क्षेत्र के लोग मेहनतकश हैं। हमारी सरकार ने टंट्या मामा को आदर्श बनाया।

नर्मदा के पानी में क्रूज चलाएंगे

उन्होंने कहा हमारी सरकार यहां पर नर्मदा लाने का सपना पूरा कर रही है। निमाड़ के विकास में मां नर्मदा का आशीर्वाद है। अब तो यहां नर्मदा के पानी से जिंदगानी बदल जाएगी। यहां नर्मदा के पानी में क्रूज चलाएंगे।

नर्मदाजी का पानी विशेष कृपा

naidunia_image

2639 करोड़ के कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन हो रहा है। सेंधवा माइक्रो परियोजना से 98 गांवों की 44 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। नर्मदाजी का पानी परमात्मा की विशेष कृपा है। पुराने सांसद व निमाड़ के गांधी रामचन्द्र विट्ठल बड़े के नाम से सेंधवा परियोजना का नाम होगा।

निमाड़ के गांधी पर होगा सेंधवा की इस परियोजना का नाम। निवाली उद्वहन परियोजना निमाड़ के क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के नाम से जानी जाएगी। इसके नामकरण की घोषणा करता हूं।



Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbarwani-mp-cm-dr-mohan-yadav-launches-development-projects-worth-2639-crore-rupee-in-sendhwa-8375735
#सएम #ड #महन #यदव #पहच #सधव #करय #क #भमपजन #और #करय #क #लकरपण