मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को सीएम हाउस में मीडिया से चर्चा में कहा कि जल्दी ही एमपी को नौवें टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी। इससे बाद चंबल एरिया में रोजगार, विकास और समृद्धि के रास्ते खुलेंगे। एमपी के लोगों को नए टाइगर रिजर्व के रूप में माधव न
.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश के आठ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इन टाइगर रिजर्व के कारण होटल, रिसोर्ट, रुकने के अन्य स्थान हर सीजन में भरे रहते हैं। यह पर्यटकों का एमपी के प्रति प्रेम दर्शाता है। एमपी के जंगल में जीव स्वाभाविक रूप से रह रहे हैं। जंगल की समृद्धि भी इससे दिखाई देती है।
चंबल क्षेत्र में नए टाइगर रिजर्व के ऐलान के बाद एमपी में पर्यटकों के लिए नया क्षेत्र खोलेंगे। इससे चंबल में विकास और समृद्धि का नया द्वार खुलेगा। उन्होंने कहा कि डाल्फिन और घड़ियाल प्रोजेक्ट पर भी चंबल नदी में काम चल रहा है। नए घोषित होने वाले टाइगर रिजर्व में टाइगर का एक जोड़ा छोड़ा जाएगा। इन टाइगर्स के कारण ही हमारा टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार है। देश में सबसे अधिक टाइगर पहले से ही एमपी में हैं। चंबल का एरिया चीतों की धरती भी बनी है। जहां चीते स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fcm-mohan-said-soon-we-will-get-the-gift-of-a-new-tiger-reserve-134588290.html
#सएम #महन #बल #जलद #मलग #नए #टइगर #रजरव #क #सगत #शवपर #क #मधव #नशनल #परक #बनग #टइगर #रजरव #चबल #म #रजगर #और #समदध #क #खलग #दवर #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/cm-mohan-said-soon-we-will-get-the-gift-of-a-new-tiger-reserve-134588290.html