मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज सोमवार को ओंकारेश्वर दौरा है। वे दोपहर 12.20 को तीर्थनगरी पहुंचेंगे। यहां से शाम 4.25 बजे रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री एकात्म धाम आएंगे, जहां आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
.
मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर जाएंगे, वहां दर्शन पूजन कर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद ब्रह्मपुरी घाट पर होने आयोजन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद एक और कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भोपाल के लिए कोठी स्थित हेलीपैड से रवाना हो जाएंंगे। इधर, खंडवा प्रशासन ने दो दिन से तैयारी शुरू कर दी थी। एक दिन पहले तीर्थनगरी क्षेत्र के होटल, लॉज और धर्मशाला की चेकिंग की गई हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fcm-yadav-will-stay-in-omkareshwar-for-4-hours-today-134053428.html
#सएम #यदव #आज #घट #ओकरशवर #म #रहग #एकतमधम #दन #जयतरलग #क #दरशन #कर #धरमक #आयजन #म #शमल #हग #समकष #बठक #भ #लग #Khandwa #News