शिवपुरी के सीएम राइज स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रही 16 साल की छात्रा ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बाद में उसे ग्वालियर रेफर किया गया। छात्रा ने किन कार
.
दूसरी मंजिल तक भागकर गई और लगा दी छलांग हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने बताया कि, कराहल, श्योपुर की रहने वाली राखी आदिवासी सुबह नाश्ता करने के बाद स्कूल गई थी। वापस हॉस्टल लौटकर आई और ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल तक भागकर गई। इसके बाद उसने अचानक छलांग लगा दी। बेहोशी की हालत में छात्रा ने कहा कि उसे कुछ याद नहीं है। उसकी मां गुड्डी आदिवासी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गईं।
2023 में नौवीं कक्षा में प्रवेश लिया था सीएम राइज की हॉस्टल वार्डन चंद्रप्रभा चौधरी का कहना है कि उन्हें छात्रा ने अभी कुछ भी नहीं बताया है। फिलहाल छात्रा का उपचार जारी है। उसे आराम मिलने के बाद बातचीत की जाएगी, फिलहाल डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं छात्रा की मां गुड्डी आदिवासी सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को फिलहाल कुछ याद नहीं हैं, कि उसके साथ क्या हुआ था। राखी ने 2023 में सीएम राइज स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रवेश लिया था।
#सएम #रइज #सकल #क #छतर #न #हसटल #स #लगई #छलग #बरड #परकष #स #पहल #दसर #मजल #स #कद #गभर #हलत #म #गवलयर #रफर #Shivpuri #News
#सएम #रइज #सकल #क #छतर #न #हसटल #स #लगई #छलग #बरड #परकष #स #पहल #दसर #मजल #स #कद #गभर #हलत #म #गवलयर #रफर #Shivpuri #News
Source link