0

सीएम राइज स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल: 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा में एक परीक्षार्थी पकड़ाया; बैतूल में 14,336 छात्रों ने पेपर दिया – Betul News

बैतूल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी विषय की परीक्षा में एक नकल का मामला सामने आया है। सीएम राइज कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय दल ने यह कार्रवाई की।

.

जिले में कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 71 केंद्रों का उड़न दस्तों ने औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में संभाग, जिला और विकासखंड स्तरीय दलों ने 45 केंद्रों का निरीक्षण किया। राजस्व व अन्य विभागीय अधिकारियों ने 26 केंद्रों की जांच की।

परीक्षा में कुल 14,728 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें से 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 14,336 छात्रों ने परीक्षा दी। संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय की टीम ने भी 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम में उप संचालक ज्योति प्रहलादी, निर्मल केलिब, सहायक संचालक इंदुबाला बचले और प्राचार्य सुदीप गौर शामिल थे।

इधर आज कक्षा 10वीं की उर्दू विषय की परीक्षा भी हुई। इसमें 28 में से 27 परीक्षार्थी शामिल हुए। अगली परीक्षा 1 मार्च 2025 को होगी। इसमें एनएसक्यूएफ के सभी विषय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेपर 44 केंद्रों पर होगा।

#सएम #रइज #सकल #म #बरड #परकष #क #दरन #नकल #12व #क #अगरज #परकष #म #एक #परकषरथ #पकडय #बतल #म #छतर #न #पपर #दय #Betul #News
#सएम #रइज #सकल #म #बरड #परकष #क #दरन #नकल #12व #क #अगरज #परकष #म #एक #परकषरथ #पकडय #बतल #म #छतर #न #पपर #दय #Betul #News

Source link