3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस सिलसिले में आज एक बड़ी बैठक होने जा रही है। तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू के मुताबिक, इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां आज तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगी।
दिल राजू का कहना है कि वह तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। हैदराबाद में मौजूद हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा।
जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, सुरेश दग्गुबाती, सुनील नारंग, सुप्रिया, नागा वम्शी और ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी और रवि शंकर भी शामिल होने वाले हैं। इनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती, नितिन, वरुण तेज, सिद्धू जोनालागड्डा, किरण अब्बावरम और शिवा बालाजी भी उस डेलिगेशन का हिस्सा होंगे।
दरअसल, हाल ही में तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमातिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बयान दिया था कि सरकार भविष्य में केवल चुनिंदा फिल्मों को ही टिकट दर बढ़ाने की अनुमति देगी। इसमें वे फिल्में शामिल होंगी जो इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, एंटी-ड्रग्स या कोई अन्य महत्वपूर्ण संदेश देती हों। इस दृष्टिकोण से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…
Source link
#सएम #रवत #रडड #स #मलकत #करग #तलगन #फलम #इडसटर #अलल #अरजन #क #पत #और #पषप #क #मकरस #हग #शमल #सधय #थएटर #म #हई #भगदड #क #ममल
2024-12-26 05:38:18
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhyderabad-stampede-case-telugu-film-industry-celebrities-to-meet-telangana-cm-revanth-reddy-today-134186262.html