0

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों में नहीं दिखाई रुचि: दतिया जिपं सीईओ ने 12 सचिवों को दिया कारण बताओ नोटिस – datia News

रविवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बारह सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सचिवों ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों में रुचि नहीं ली। वहीं शिकायतकर्ता को संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया जाता था।

.

इनको मिला नोटिस

जिला पंचायत सीईओ ने उनाव पंचायत सचिव रामसेवक यादव, अगोरा पंचायत सचिव दशरथ महाजन, सिनाबल पंचायत सचिव कृष्णमुरारी, भरौली पंचायत सचिव मंषाराम प्रजापति, कटापुर पंचायत सचिव रामखिलावन सिंह गुर्जर, ग्यारा पंचायत सचिव चतुर सिंह कुषवाह, भलका पंचायत सचिव बृज विहारी कुशवाहा, अजीतपुरा पंचायत सचिव महेंद्र सिंह यादव, सुनारी पंचायत सचिव रमाकांत दांगी, बागपुरा पंचायत सचिव अंषु श्रीवास्तव, सालोन (ए) पंचायत सचिव साहव सिंह यादव और सरसई पंचायत सचिव शिशुपाल सिंह यादव को नोटिस जारी किए है।

यह थी शिकायत

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों में साफ-सफाई, पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होना, ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूर्ण न कराया जाना, कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं होना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्रामीण स्वीकृत आवास की राशि के सम्बन्ध की शिकायत थी।

#सएम #हलपलईन #क #शकयत #म #नह #दखई #रच #दतय #जप #सईओ #न #सचव #क #दय #करण #बतओ #नटस #datia #News
#सएम #हलपलईन #क #शकयत #म #नह #दखई #रच #दतय #जप #सईओ #न #सचव #क #दय #करण #बतओ #नटस #datia #News

Source link