डॉ. आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से नाराज भेल के श्रमिकों ने रविवार को ‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू)’ भेल इकाई के आव्हान पर मौन व्रत रखा। श्रमिक नेता और सीटू के महामंत्री दीपक गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर पर केंद्रीय
.
दीपक गुप्ता के नेतृत्व में श्रमिक पिपलानी स्थित महात्मा गांधी चौराहे पर एक घंटे मौन व्रत रखकर बैठे। मौन व्रत में मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अशोक शर्मा, महेश दुबे, सुशील प्रजापति, टीआर गहलोत सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।
#सट #सगठन #भल #क #मन #वरत #ड #आबडकर #क #लकर #कदरय #गह #मतर #क #बयन #स #शरमक #नरज #Bhopal #News
#सट #सगठन #भल #क #मन #वरत #ड #आबडकर #क #लकर #कदरय #गह #मतर #क #बयन #स #शरमक #नरज #Bhopal #News
Source link