4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस और मॉडल कंगना शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से गिरती हुई नजर आईं। इस दौरान उन्होंने हाई हील्स पहनी हुई थीं। हालांकि, कंगना ने खुद को संभालते हुए भी दिखीं। वहीं, अब यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाई हील्स पहनने से पहले थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना ने ब्लैक ग्लिटरी ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स भी पहनी थीं। पैपराजी के सामने वह पोज दे रही थीं। लेकिन जैसे ही पैपराजी ने उन्हें थोड़ा आगे आने को कहा, तभी हाई हील्स के चलते उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह कैमरों के सामने ही सीढ़ियों से नीचे गिर गईं। घटना के बाद पैपराजी उन्हें उठाते दिखे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए बात कीं और खुद को संभालती नजर आईं।

कंगना के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
कंगना शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘धरा का धरा रह गया सारा फैशन।’ दूसरे ने लिखा, ‘इतनी हील्स क्यों पहनीं?’ तीसरे ने लिखा, ‘हील्स भी पहनूंगी और मचक-मचक के भी चलूंगी।’ इसके अलावा कई यूजर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें चोट तो नहीं आई।



इस शोज में नजर आ चुकी हैं
कंगना हाल ही में म्यूजिक एल्बम ‘तेरे जिस्म 2’ में नजर आईं। इसके अलावा, वह टीवी शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में स्वीटी के किरदार में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘मस्ती’ जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया है। 2.8 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
Source link
#सढय #स #गरत #हए #एकटरस #कगन #शरम #क #वडय #वयरल #हई #हलस #क #करण #बगड #बलस #फस #बल #धर #क #धर #रह #गय #सर #फशन
2025-03-07 07:33:26
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Factress-kangana-sharma-falls-down-stairs-while-posing-for-media-video-goes-viral-134599962.html