राजगढ़ जिले ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के गुलाब शाह की बावड़ी के पास गुरुवार सुबह एक युवक ने लोहे की सीढ़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
.
पुलिस ने मृतक की पहचान ब्रजेश पिता सकून जोशी (35) निवासी ढकोरा रोड के रूप में की है। ब्यावरा सिटी थाने के एसआई देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है। ब्रजेश का परिवार के इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
#सढ #स #फस #लगकर #यवक #न #क #आतमहतय #रजगढ़ #क #बयवर #क #घटनजच #म #जटपलस #rajgarh #News
#सढ #स #फस #लगकर #यवक #न #क #आतमहतय #रजगढ़ #क #बयवर #क #घटनजच #म #जटपलस #rajgarh #News
Source link