0

सीताराम विवाहोत्सव के लिए मैहर तैयार: हाथी, घोड़ों और पालकी के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा – Maihar News

सीताराम विवाहोत्सव की तैयारी जोरों पर

मां शारदा की नगरी मैहर सीता राम विवाह महोत्सव के लिए पूरी तरह से तैयार है। 6 दिसंबर को पूरे शहर में सीताराम विवाह की भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है। इसके लिए पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। श्री राम जानकी मंदिर बड़ा अखाड़ा ट्रस्ट मैहर द्वारा

.

3 से शाम 7 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा

बड़ा अखाड़ा के महंत श्री सीतावल्लभ शरण जू के साथ मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं शोभा यात्रा संयोजक नितिन ताम्रकार ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्री सीताराम विवाह महोत्सव में 10 दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में 6 दिसंबर को श्री सीताराम विवाह की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अगले दिन 7 दिसम्बर से श्री राम यज्ञ, श्री राम कथा का लघु आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा।

भव्य होगी शोभायात्रा

सीताराम विवाह शोभायात्रा संयोजक नितिन ताम्रकार ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा और भी भव्य होगी। शोभायात्रा हाथी, घोड़ा, पालकी, इंदौरी टोपो से पुष्प वर्षा, छत्तीस मुखी माँ काली की भव्य झांकी तथा अन्य आकर्षक झांकियों, ढोल, नगाड़ो और आतिशबाजी के साथ बड़ा अखाड़ा मैहर से होती हुई नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी और वापस बड़ा अखाड़ा में समाप्त होगी।

होगी भगवान की पाव पखरी

शोभा यात्रा कटरा बाजार पहुंचने पर भगवान श्री सीताराम विवाह की पारंपरिक रस्में भी निभाई जाएगी। कार्यक्रम के प्रमुख यजमान विवेक ताम्रकार की ओर से भगवान की पावपखरी भी की जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fmehar-is-ready-for-sita-rams-wedding-134064643.html
#सतरम #ववहतसव #क #लए #महर #तयर #हथघड #और #पलक #क #सथ #नकलग #भवय #शभयतर #Maihar #News