0

सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में फिर दिखी बाघिन: वीडियो वायरल होने पर प्रबंधन बोले- लोगों को देखने को मिलेंगे टाइगर – Sidhi News

सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए अब एक अनुकूल वातावरण पैदा कर रहा है। जंगली जानवरों में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वह अब पर्यटकों को लुभाने के लिए उनके सामने भी आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

.

यह वीडियो संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत वस्तुओं रेंज का बताया गया है। जहां बाघिन T28 अपनी टेरिटरी में जंगली जानवर के शिकार की खोज में निकली हुई थी। यहां सड़क पार करते हुए पर्यटकों की निगाह उसे पर पड़ गई। तब बाघिन ने अपनी चाल को और धीमा कर लिया और धीरे-धीरे वह जंगलों की ओर चली गई। जिसका वीडियो और फोटो पर्यटकों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

जंगल में विचरण करती बाघिन का वीडियो वायरल।

वीडियो वायरल होने के बाद यहां के टूर गाइड और अन्य लोगों ने इसे खूब शेयर किया है यहां लोगों को आसानी से बाघ नहीं मिलते, क्योंकि यह जंगल घना है। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रक्रिया दी है।

लोगों को देखने को मिलेंगे बाघ

पोड़ी रेंज के रेंजर कविता रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि संजय टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल वातावरण पैदा करता है। जिसके लिए यहां अक्सर बाघ बहुत ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं। इसके अलावा अन्य जंगली जीव भी यहां रहते हैं जो लोगों को देखने के लिए मिलेंगे।

#सध #क #सजय #टइगर #रजरव #म #फर #दख #बघन #वडय #वयरल #हन #पर #परबधन #बल #लग #क #दखन #क #मलग #टइगर #Sidhi #News
#सध #क #सजय #टइगर #रजरव #म #फर #दख #बघन #वडय #वयरल #हन #पर #परबधन #बल #लग #क #दखन #क #मलग #टइगर #Sidhi #News

Source link