0

सीधी में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े: दस्तावेज नहीं होने पर कुसमी थाना पुलिस ने किए जब्त – Sidhi News

सीधी के कुसमी तहसील में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने ठाड़ीपाथर गांव में 1 शनिवार को छापेमारी के दौरान एक लाल रंग का ट्रैक्टर (MP 53 AA 7065) पकड़ा।

.

ट्रैक्टर चालक के पास खनन और परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। खनिज विभाग ने मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के तहत वाहन को जब्त कर लिया। ट्रैक्टर को कुसमी थाना परिसर में शासकीय अभिरक्षा में रखा गया है।

थाना परिसर में खड़ा ट्रैक्टर।

कलेक्टर और खनिज अधिकारी के आगामी आदेश तक ट्रैक्टर थाने में ही रहेगा। यह ट्रैक्टर पहले भी ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम की ओर से पकड़ा गया था। लेकिन खनिज विभाग की ओर से समय पर कार्रवाई न होने के कारण छोड़ दिया गया था।

कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने पुष्टि की है कि खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

#सध #म #अवध #रत #परवहन #करत #टरकटरटरल #पकड़ #दसतवज #नह #हन #पर #कसम #थन #पलस #न #कए #जबत #Sidhi #News
#सध #म #अवध #रत #परवहन #करत #टरकटरटरल #पकड़ #दसतवज #नह #हन #पर #कसम #थन #पलस #न #कए #जबत #Sidhi #News

Source link