प्रदेश में एंबुलेंस सेवा द्वारा बरती गई लापरवाही की कई घटनाएं हो चुकी है, अब सीधी के कोटहा मोहल्ला की घटना सामने आई है। गर्भवती उर्मिला के पति कृष्ण कुमार ने एक नवंबर की रात 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया, उर्मिला को अस्पताल ले जाने के लिए एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
By Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 11:03:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Nov 2024 11:03:13 PM (IST)
HighLights
- एनएचएम ने एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी को कार्रवाई के लिए लिखा।
- एंबुलेंस न आने पर पति हाथ रिक्शा से ले गया गर्भवती को, नवजात की हो गई मौत
- कंपनी पर एनएचएम पहले ही चार लाख 56 हजार रुपये का अर्थदंड लगा जा चुका है।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया भोपाल। सीधी शहर एक गर्भवती को प्रसव के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के मामले में तीन एंबुलेंस के कर्मचारी बर्खास्त किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मप्र ओर से प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जेएईएस कपनी को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
इनमें एंबुलेंस के ड्राइवर और इमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन (ईएमटी) पर कार्रवाई होगी। कंपनी पर एनएचएम की ओर से पहले ही चार लाख 56 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जा चुका है। इसकी वसूली कंपनी के देयकों से की जाएगी।
बता दें कि सीधी के कोटहा मोहल्ला की रहने वाली गर्भवती उर्मिला रजक के पति कृष्ण कुमार ने एक नवंबर की रात 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन प्रसव पीड़ा से कराहती उर्मिला को अस्पताल ले जाने के लिए एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची।
बाद में उनके लिए सीधी की जगह कुसमी की एंबुलेस भेजने की बात हुई। इसके पहले प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला का पति सामान ढोने वाले हाथ रिक्शा में गर्भवती को लेकर अस्पताल जाने लगा। अस्पताल से दो किलोमीटर पहले रास्ते में ठेले पर ही महिला का प्रसव हो गया, जिससे नवजात की मौत हो गई।
इंटरनेट मीडिया में फोटो व वीडियो वायरल होने के बाद अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस जारी करने के लिए कहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-three-ambulance-employees-will-be-dismissed-if-pregnant-woman-does-not-get-ambulance-in-sidhi-8358156
#सध #म #गरभवत #क #एबलस #नह #मलन #पर #बरखसत #हग #तन #एबलस #क #करमचर