0

सीधी में गोली लगने से पोस्ट ऑफिस एजेंट की मौत: आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो खेत में शव और पास में लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी – Sidhi News

सीधी में एक पोस्ट ऑफिस एजेंट की गोली लगने से मौत हो गई। उनका शव खेत में पड़ा मिला। पास में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी थी। पुलिस और आत्महत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है।

.

पुलिस के मुताबिक, घटना हिनौता गांव की है। 55 वर्षीय संतोष मिश्रा रोज की तरह सोमवार सुबह 9:30 बजे अपने घर से पोस्ट ऑफिस के लिए निकले थे। करीब एक घंटे बाद 10:26 बजे खेत से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो संतोष का शव खेत में और उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर पास में पड़ी थी।

ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली थाने के विवेक द्विवेदी के अनुसार मामले की जांच जारी है।

मिश्रा की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके परिवार के लोग सदमे में हैं। अभी वे बात करने की हालत में नहीं हैं।

मामले में पूछताछ करती पुलिस।

#सध #म #गल #लगन #स #पसट #ऑफस #एजट #क #मत #आवज #सनकर #गरमण #पहच #त #खत #म #शव #और #पस #म #लइसस #रवलवर #पड़ #थ #Sidhi #News
#सध #म #गल #लगन #स #पसट #ऑफस #एजट #क #मत #आवज #सनकर #गरमण #पहच #त #खत #म #शव #और #पस #म #लइसस #रवलवर #पड़ #थ #Sidhi #News

Source link