बच्चे को सीधी जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।
सीधी जिले के बघौड़ी गांव में नवजात शिशु झाड़ियों में मिला है। मंगलवार रात गांव के रहने वाले रमाकांत सोनी को झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर देखा, तो वहां नवजात शिशु मिला।
.
रमाकांत ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजेश पांडे की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले गई। डॉक्टर देवेश द्विवेदी के अनुसार बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसका जन्म करीब 10-12 घंटे पहले हुआ था। उसे सांस लेने में परेशानी होने के कारण जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया है।
घटना से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोग जानना चाहते हैं कि किस कारण से मां ने अपने बच्चे को छोड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#सध #म #झड़य #म #मल #नवजत #मसम #क #शरर #पर #चट #क #नशन #गभर #हलत #म #जल #असपतल #म #भरत #Sidhi #News
#सध #म #झड़य #म #मल #नवजत #मसम #क #शरर #पर #चट #क #नशन #गभर #हलत #म #जल #असपतल #म #भरत #Sidhi #News
Source link