0

सीधी में पेड़ से लटकी मिली अधेड़ की लाश: गांव के चरवाहे ने सबसे पहले देखा शव, ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी – Sidhi News

सीधी के चुरहट थाना क्षेत्र में सेमरिया पुलिस चौकी अंतर्गत गेदुरा गांव में 50 साल के व्यक्ति की लाश आम के पेड़ से लटकी मिली। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह के रूप में हुई है।

.

गांव के चरवाहे राम सुमिरन ने इसकी जानकारी मृतक के घर वालों को दी। जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को मृतक के घर से कुछ ही दूर सुनसान इलाके में देखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।

सेमरिया चौकी प्रभारी विकास सिंह गहरवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जाएगी।

मृतक के पिता धर्मराज सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह पिछले कुछ समय से तनाव में थे। पारिवारिक वजह से उन्हें परेशानी थी। वो अपने बेटे के बेरोजगारी को लेकर चिंतित थे। फिलहाल पुलिस घटना के संभावित कारणों का पता लगा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsidhi%2Fnews%2Fthe-body-of-a-middle-aged-man-was-found-hanging-from-a-tree-in-sidhi-134000259.html
#सध #म #पड़ #स #लटक #मल #अधड़ #क #लश #गव #क #चरवह #न #सबस #पहल #दख #शव #गरमण #न #पलस #क #द #जनकर #Sidhi #News