0

सीधी में बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का विरोध: शिवसेना ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम; कहा- समाधान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन – Sidhi News

जिले में लगातार बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने शिवसेना के साथ मिलकर विद्युत कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिवसेना जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसी विद्युत कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।

.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विभाग की तानाशाही के कारण कुछ लोगों के बिल न भरने पर पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है। यदि गांव के मात्र 20 प्रतिशत लोग बिल नहीं जमा करते हैं, तो भी सभी ईमानदार उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में तो पिछले 6 महीने से 11,000 केवी का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शिवसेना कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। उनकी मुख्य मांगें हैं – अनावश्यक बिजली कटौती बंद की जाए, खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जाए और बिल जमा करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने विभाग को 7 दिन का समय दिया है और चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। अधिकारियों ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#सध #म #बजल #कटत #स #नरज #गरमण #क #वरध #शवसन #न #दय #दन #क #अलटमटम #कह #समधन #नह #त #हग #उगर #आदलन #Sidhi #News
#सध #म #बजल #कटत #स #नरज #गरमण #क #वरध #शवसन #न #दय #दन #क #अलटमटम #कह #समधन #नह #त #हग #उगर #आदलन #Sidhi #News

Source link