सीधी जिले के नगर पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत सभागार में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर भारतीय मजदूर संघ के कई कार्यकर्ता और कई बड़े नेता मौजूद रहे।
.
बैठक का मुख्य उद्देश्य भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी श्रमिक संपर्क अभियान की समीक्षा थी जोकि 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चला था। यहां सीधी जिले के सभी ब्लॉक में संपर्क अभियान चला था। सीधी जिले में उसके प्रगति और अन्य चीजों को लेकर जिलाध्यक्ष आनंद तिवारी के नेतृत्व में इस बैठक आयोजन किया गया।
बैठक में संघ के कई कार्यकर्ता हुए शामिल।
बैठक में जानकारी दी गई है कि सीधी जिले में करीब 700 से ज्यादा श्रमिकों को इसमें जोड़ा गया है। यह संगठन मजदूर और श्रमिकों के लिए कार्यकर्ता है और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहता है।
इस अभियान का समापन रविवार को रामपुर नैकिन नगर परिषद सभागार में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी दिनेश शुक्ला, सीधी सिंगरौली के विभाग प्रमुख रमन चौकीकर, जिले के मंत्री दीप नारायण द्विवेदी , योगेंद्र तिवारी ,वरिष्ठ समाजसेवी संतोष पांडे ,आशुतोष द्विवेदी सहित विभिन्न ने कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
#सध #म #मजदर #सघ #क #बठक #सपनन #नगर #पचयत #रमपर #नकन #म #सभग #परभर #न #कय #सदसय #क #सबधत #Sidhi #News
#सध #म #मजदर #सघ #क #बठक #सपनन #नगर #पचयत #रमपर #नकन #म #सभग #परभर #न #कय #सदसय #क #सबधत #Sidhi #News
Source link