0

सीधी में यात्री बसों की मनमानी पर लगाम: 70 बसों में लगी किराया सूची; नियम तोड़ने वाली 5 बसों पर जुर्माना – Sidhi News

यात्री बसों पर किराया सूची लगाता कर्मचारी।

सीधी जिले में यात्रियों से अवैध किराया वसूली को लेकर कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत 22 से 24 जनवरी के दौरान 70 से अधिक बसों में आधिकारिक किराया सूची लगवाई है।

.

परिवहन विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि बस संचालक और कंडक्टर मिलकर यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल रहे हैं। इस अनियमितता को रोकने के लिए सभी बसों में सरकार की ओर से तय किराया सूची चस्पा कर दी गई है। विभाग ने बस संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि केवल सरकारी दरों पर ही किराया वसूला जाए।

बसों पर किया सूची चस्पा करता कर्मचारी।

बसों से वसूला जुर्माना

अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली 5 बसों से 2,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई यात्रियों के हितों की रक्षा और परिवहन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए की गई है। प्रशासन का यह कदम यात्रियों के लिए राहतदायक साबित हो रहा है।

#सध #म #यतर #बस #क #मनमन #पर #लगम #बस #म #लग #करय #सच #नयम #तडन #वल #बस #पर #जरमन #Sidhi #News
#सध #म #यतर #बस #क #मनमन #पर #लगम #बस #म #लग #करय #सच #नयम #तडन #वल #बस #पर #जरमन #Sidhi #News

Source link