0

सीधी में रिश्वत का आरोपी अधिकारी हटाया गया: कलेक्टर कार्यालय में अटैच, लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा था – Sidhi News

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. डीके द्विवेदी को शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद आज अपर कलेक्टर ने डॉ. द्विवेदी

.

मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश पर डॉ. द्विवेदी को उनके सभी वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें कलेक्टर कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। अपर कलेक्टर अंशुमान राज ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत की गई है।

अपर कलेक्टर अंशुमान राज ने बताया कि जब कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में संलिप्त पाया जाता है, तो नियमानुसार ऐसी कार्रवाई की जाती है। डॉ द्विवेदी को दोष सिद्ध होने तक कलेक्टर कार्यालय में सम्बद्ध रखा जाएगा। यह कार्रवाई प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।

#सध #म #रशवत #क #आरप #अधकर #हटय #गय #कलकटर #करयलय #म #अटच #लकयकत #पलस #न #हजर #रपए #घस #लत #पकड #थ #Sidhi #News
#सध #म #रशवत #क #आरप #अधकर #हटय #गय #कलकटर #करयलय #म #अटच #लकयकत #पलस #न #हजर #रपए #घस #लत #पकड #थ #Sidhi #News

Source link