0

सीधी में वेतन विसंगति दूर करने की मांग: चपरासी और चौकीदार संघ ने किया प्रदर्शन, संघ पदाधिकारी बोले- हमारे परिवार का पालन-पोषण मुश्किल है – Sidhi News

सीधी जिले के चौकीदार और चपरासी सहित अन्य सफाईकर्मी संघ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधिका भवन में विरोध प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने रैली निकालते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंभी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा-

.

विधिका भवन में पंचायत चौकीदारों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की।

संघ के पदाधिकारी ने आगे कहा- इस प्रकार से हमारा और हमारे परिवार का पालन पोषण मुश्किल है। हम 24 घंटे में से 20 घंटे काम करते हैं। हालांकि, हमें हमारी मेहनत का परिणाम नहीं निकलता है और हमें उचित वेतन नहीं दिया जाता है। इसके बारे में आज (बुधवार) के दिन सीधी जिले के विथिका भवन में प्रदर्शन किया गया है।

जिसमें मुख्य रूप से चौकीदार, भृत्य और सफाई-कर्मी भी शामिल है। जहां विथिका भवन से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को ज्ञापन सौंपा गया है और तत्काल वेतन संबंधित विसंगति को दूर करने की मांग की है। वही पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर ने बताया है कि ज्ञापन पत्र लिए जाने के बाद हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक उनकी मांगों को रखेंगे।

#सध #म #वतन #वसगत #दर #करन #क #मग #चपरस #और #चकदर #सघ #न #कय #परदरशन #सघ #पदधकर #बल #हमर #परवर #क #पलनपषण #मशकल #ह #Sidhi #News
#सध #म #वतन #वसगत #दर #करन #क #मग #चपरस #और #चकदर #सघ #न #कय #परदरशन #सघ #पदधकर #बल #हमर #परवर #क #पलनपषण #मशकल #ह #Sidhi #News

Source link