0

सीधी में स्पा सेंटर में पुलिस की रेड: 5 युवतियों में से दो रशियन गर्ल्स और 5 युवक गिरफ्तार; संचालक फरार – Sidhi News

सीधी जिले में शनिवार रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने ‘दा थाई’ स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 5 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। आरोपी 5 युवतियों में से 2 रशियन गर्ल्स बताई जा रही हैं। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र के नाग मंदिर

.

पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा के मुताबिक, इस स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद डीएसपी गायत्री तिवारी के नेतृत्व आज पुलिस टीम ने ‘दा थाई’ स्पा सेंटर पर छापा मारा, जहां से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से पांच युवतियां शामिल हैं, इनमें 2 युवती रूस की रहने वाली हैं। जब 3 अन्य युवतियां दूसरे राज्यों से हैं। पकड़े गए युवक भी अलग-अलग जिलों और राज्यों के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। संचालक की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने ‘दा थाई’ स्पा सेंटर पर छापेमारी की।

#सध #म #सप #सटर #म #पलस #क #रड #यवतय #म #स #द #रशयन #गरलस #और #यवक #गरफतर #सचलक #फरर #Sidhi #News
#सध #म #सप #सटर #म #पलस #क #रड #यवतय #म #स #द #रशयन #गरलस #और #यवक #गरफतर #सचलक #फरर #Sidhi #News

Source link