0

सीधी में 8 लाख के जेवरात बरामद: पुलिस ने दो महिलाओं और तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया – Sidhi News

सीधी में रविवार को पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों के पास से कुल 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

.

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के सामान जब्त किया।

तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात

जांच में सामने आया कि जनवरी माह में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातें हुईं। 13 जनवरी को अर्जुन नगर में करूणा कुशवाहा के घर से चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर जेवरात और 1800 रुपये नकद चुराए।

इसी इलाके में 24 जनवरी को विनोद द्विवेदी के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई। तीसरी वारदात 17-18 जनवरी की रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई, जहां से लगभग 3 लाख रुपए के आभूषण चोरी हुए। पुलिस ने मामले में 2 महिलाओं समेत तीन नाबालिग को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूला है।

#सध #म #लख #क #जवरत #बरमद #पलस #न #द #महलओ #और #तन #नबलग #क #गरफतर #कय #Sidhi #News
#सध #म #लख #क #जवरत #बरमद #पलस #न #द #महलओ #और #तन #नबलग #क #गरफतर #कय #Sidhi #News

Source link