0

सीनियर की प्रताड़ना से तंग छात्र ने किया था सुसाइड: MP शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को मारी थी गोली; केस दर्ज – Bhopal News

मप्र स्टेट शूटिंग अकादमी में खिलाड़ी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की थी।

भोपाल के रातीबड़ में एमपी शूटिंग अकादमी के छात्र को उसके सीनियर्स चोरी का आरोप लगाकर टॉर्चर कर रहे थे। पुलिस जांच में यह बात साफ होने के बाद एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी छात्र दिव्यांश ठाकुर मृतक यथार्थ रघुवंशी (17) का सीनियर है। य

.

अरुण, अशोकनगर जिले के खेल अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया, ‘1 दिसंबर 2024 को बेटे से मेरी दोपहर 2 बजे बात हुई। उसने मुझसे कहा था कि, रोज मरने के ख्याल दिमाग में आ रहे हैं। सीनियर रोज चोरी का इल्जाम लगाकर टॉर्चर कर रहे हैं। एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी दी जा रही है।’

थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि, यथार्थ के पिता-मां सहित अन्य के बयान दर्ज किए हैं। इसी आधा पर दिव्यांश ठाकुर पर एफआईआर दर्ज की है। दिव्यांश बालिग और अकादमी में मृतक छात्र का सीनियर है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। केस की जांच कर रहे हैं। अन्य के भी रोल वेरिफाई किए जा रहे हैं। जिसके बाद आरोपियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

दोपहर में पिता से बात, शाम को सुसाइड

यथार्थ की पिता से 1 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बात हुई। शाम को उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उसने शूटिंग अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद 12 बोर की शॉट गन से छाती में गोली मारी थी। गन का ट्रिगर पांव से दबाया था।

यथार्थ के पिता ने बताया कि, हॉस्टल में किसी सीनियर छात्र के 40 हजार रुपए चोरी हो गए थे। इसका आरोप उन्होंने बेटे पर लगाया और एफआईआर की धमकी दी। पुलिस के डर से बेटे ने उनसे कहा कि, मैंने रुपए चुराए तो नहीं है, लेकिन फिर भी मैं आपको पैसे दे दूंगा। सीनियर्स उससे 40 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। इस वजह से वह डिप्रेस्ड था। यह बात उसने अपनी चचेरी बहन को बताई थी।

पिता बोले- मां से भी सुसाइड की बात कही

खेल अधिकारी के मुताबिक, ‘मैंने बेटे को समझाया और कहा कि, मैं अभी भोपाल के लिए निकल रहा हूं। इसी बीच उसने मुझे मैसेज किया कि, उसके पास शॉट गन और बुलेट्स हैं। वो अब सहन नहीं कर सकता और शॉट गन से खुद को शूट करना चाहता है।’

अरुण ने बताया, ‘मैंने ये मैसेज देखकर तत्काल ही उसके कोच को फोन कर कहा था कि उसका ख्याल रखिए, उसने सुसाइड का मैसेज भेजा है। उन्होंने कहा था कि, मैं बात करता हूं। इससे पहले यथार्थ अपनी चचेरी बहन को भी सुसाइड का मैसेज भेज चुका था। उसने अपनी मां से भी आखिरी बार इसी तरह की बात की थी।’

सुबह 10 बजे बहन को मैसेज- तू अपना भाई खो देगी

यथार्थ की चचेरी बहन ने बताया कि, 1 दिसंबर की सुबह 8 बजे यथार्थ की दोस्त का मेरे पास कॉल आया। उसने बताया कि यथार्थ के साथ गलत हो रहा है। मुझे उससे बात करना चाहिए। मैंने यथार्थ को फोन किया। उसने पहला कॉल कट कर दिया। दूसरा कॉल उठाया और जोर – जोर से रोने लगा। मैंने उसे शांत होने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार रो रहा था।

उसे कहा कि जब तू शांत हो जाएगा, तब कॉल करूंगी। कुछ देर बाद उसे कॉल किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। करीब 50 कॉल करने के बाद उसके तीन मैसेज आए। लिखा था, ‘तू आज अपना एक और भाई खो देगी।’ मुझे अपने फोन का पासवर्ड शेयर किया और कहा कि मेरी दोस्त के पास सुसाइड नोट है। इसके बाद शाम को उसकी मौत की सूचना मिली।

पिता और यथार्थ के बीच हुई आखिरी बातचीत।

पिता और यथार्थ के बीच हुई आखिरी बातचीत।

ओलिंपिक में खेलना चाहता था

यथार्थ 2 साल पहले तक बैडमिंटन प्लेयर था, लेकिन परिवार की प्रतिष्ठा के लिए उसने शूटिंग में हाथ आजमाने की सोची। उसने मां से कहा था कि जल्द ही ओलिंपिक मेडल जीतूंगा।

#सनयर #क #परतड़न #स #तग #छतर #न #कय #थ #ससइड #शटग #अकदम #म #खल #अधकर #क #बट #न #खद #क #मर #थ #गल #कस #दरज #Bhopal #News
#सनयर #क #परतड़न #स #तग #छतर #न #कय #थ #ससइड #शटग #अकदम #म #खल #अधकर #क #बट #न #खद #क #मर #थ #गल #कस #दरज #Bhopal #News

Source link