सतना में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। छात्र सुबह 9 से 10 बजे के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई।
.
जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें क्राइस्ट ज्योति स्कूल, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, सेंट माइकल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लवडेल, प्रियम्बदा बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल और चित्रकूट का सद्गुरु पब्लिक स्कूल शामिल हैं। मैहर में सरला नगर और ज्ञान बिहार स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर जिले के 20 स्कूलों के करीब 2000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड के प्रश्न पत्र पहले ही भोपाल स्थित रेंज कार्यालय से चयनित बैंकों में भेजे जा चुके हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सीलबंद कर इन्हीं बैंकों के माध्यम से भोपाल भेजा जाएगा।
#सबएसई #10व #बरड #क #आज #अगरज #क #पपर #सतन #म #कदर #पर #हजर #स #जयद #छतर #द #रह #परकष #Satna #News
#सबएसई #10व #बरड #क #आज #अगरज #क #पपर #सतन #म #कदर #पर #हजर #स #जयद #छतर #द #रह #परकष #Satna #News
Source link