सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अनूठी पहल की। उन्होंने परंपरागत तरीके से हटकर आवेदकों को कुर्सियों पर बिठाया और खुद उनके पास जाकर समस्याएं सुनीं।
.
इस दौरान उचेहरा तहसील की सीमा साकेत ने शिकायत की कि पटवारी भारत प्रजापति उनका सीएम किसान सम्मान निधि का वेरिफिकेशन नहीं कर रहा। इस पर कलेक्टर ने एसएलआर को निर्देश दिए कि पटवारी को आधे घंटे में उपस्थित कराएं, ऐसा न होने पर उसका सस्पेंशन आदेश तैयार करें।
इसी तरह कोटर तहसील के चितगढ़ निवासी रमाकांत चौधरी ने बताया कि पटवारी तीन साल से उनकी जमीन का सीमांकन नहीं कर रहा और इस काम के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। यह सुनते ही कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पटवारी को तत्काल बुलाने के आदेश दिए और उसके न आने पर निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
राजस्व संबंधी अधिक मामले सामने आने के कारण कलेक्टर ने अगली जनसुनवाई में सिटी तहसीलदार और नायब तहसीलदार की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश भी दिए।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fpatwari-is-asking-for-10-thousand-rupees-for-demarcation-134455329.html
#समकन #क #लए #हजर #रपए #मग #रह #पटवर #जनसनवई #क #दरन #महल #न #क #शकयत #कलकटर #न #पटवर #क #बलय #Maihar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/maihar/news/patwari-is-asking-for-10-thousand-rupees-for-demarcation-134455329.html