बेरूत: सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में इजराइली हवाई हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानी संस्था ने इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद भी सीरियाई हथियारों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है। ब्रिटेन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हवाई हमले में राजधानी के उत्तर-पूर्व में औद्योगिक शहर अद्रा के पास असद की सेना के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया।
इजरायल ने नहीं दिया बयान
निगरानी समूह ने कहा कि हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। बेरूत स्थित ‘पैन-अरब अल-मायादीन टीवी’ ने भी हवाई हमले की खबर दी, लेकिन मरने वालों की संख्या केवल छह बताई। इजरायली सेना ने रविवार को हवाई हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की।
Israel Air Strikes In Syria
इजरायल बंद करे हमले
इस बीच दिसंबर की शुरुआत में हमला करके असद को सत्ता से बेदखल करने वाले सीरियाई विद्रोहियों ने मांग की है कि इजरायल अपने हवाई हमले बंद कर दे। दूसरी ओर, तुर्किये समर्थित सीरियाई विद्रोहियों ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरी सीमावर्ती शहर कोबानी के पास हमला किया, जो सप्ताह भर चली झड़पों के बाद कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) के नियंत्रण में है।
होम्स के पास मिली सामूहिक कब्र
एसडीएफ ने रॉकेट हमले का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि मनबीज शहर के दक्षिण में एक रडार प्रणाली नष्ट हो गई, जिस पर तुर्किये-समर्थित समूह ने इस महीने की शुरुआत में कब्जा कर लिया था। इस बीच सीरियाई सरकारी मीडिया ने कहा कि तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के पास एक सामूहिक कब्र मिली है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
हिंदुओं के समर्थन में आए बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी, ट्रंप से कर दी बड़ी मांग
नए साल के जश्न से पहले बैंकॉक के मशहूर होटल में लगी आग, 3 विदेशी पर्यटकों की मौत; कई झुलसे
पाकिस्तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही
Latest World News
Source link
#सरय #क #रजधन #दमशक #क #पस #इजरयल #न #फर #मचई #तबह #कए #भषण #हवई #हमल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/israel-airstrikes-near-the-syrian-capital-damascus-many-people-died-2024-12-30-1101490