दमिश्क: सीरिया के पल्माइरा शहर पर बड़े हमले की जानकारी सामने आ रही है। इस हमले में 36 लोगों की मौत हो गई है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई विद्रोहियों ने 2 कार बम विस्फोट करने के बाद अलेप्पो शहर में घुसपैठ की है। सीरिया के विद्रोही गुटों ने टेलीग्राम पर दावा किया है कि उन्होंने सीरियाई सरकार के 40 से ज्यादा सैन्य अड्डों को कब्जे में ले लिया है। वो महज कुछ ही घंटों में अलेप्पो शहर के कई गांव पर कब्जा करने में कामयाब रहे हैं। 2020 में तुर्किये की मदद से विद्रोहियों और असद सरकार के बीच एक समझौता कराया गया था, जिससे वहां बड़े हमलों में कमी आई थी।
सीरिया में ऐसे शुरू हुआ गृहयुद्ध
2011 में अरब क्रांति के साथ ही सीरिया में गृहयुद्ध की शुरुआत हुई थी। साल 2000 से सीरिया के सत्ता में काबिज बशर अल असद की तानाशाही सरकार के खिलाफ लोकतंत्र समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए थे। इसके बाद फ्री सीरियन आर्मी के नाम से एक विद्रोही गुट तैयार हुआ। विद्रोही गुट के बनने के साथ ही सीरिया में गृहयुद्ध की शुरुआत हो गई थी। इसमें अमेरिका, रूस, ईरान और सउदी अरब के शामिल होने के बाद ये संघर्ष और बढ़ता गया। इस बीच यहां आतंकवादी संगठन ISIS ने भी अपने पैर पसार लिए थे।
मारे गए 3 लाख से ज्यादा लोग
2020 के सीजफायर समझौते के बाद यहां सिर्फ छुटपुट झड़प ही हुई हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक एक दशक तक चले गृहयुद्ध में 3 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके अलावा लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास सहित 17 लोगों के बैंक खाते जब्त, लेन-देन पर लगी रोक
रूसी मीडिया ने भारत के इन 5 परमाणु हथियारों को बताया बेहद खतरनाक, देखें तस्वीरें
Latest World News
Source link
#सरय #क #पलमइर #शहर #म #बड #हमल #अलपप #शहर #म #घस #वदरह #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/syrian-insurgents-have-breached-city-of-aleppo-after-blowing-up-two-car-bombs-2024-11-29-1094405