रामस्टीन एयर बेस (जर्मनी): अमेरिका सीरिया से अपने सैनिकों को क्यों नहीं हटाना चाहता, इसे लेकर रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि सीरिया के नेता बशर अल असद के सत्ता से हटने के बाद आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) फिर से अपनी जड़ें जमाने की पूरी कोशिश में है। मगर अमेरिका ऐसा नहीं होने देगा। इसलिए इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को फिर से जड़ें जमाने से रोकने के लिए अमेरिका को सीरिया में सैनिकों की तैनाती बनाए रखने की जरूरत है।
ऑस्टिन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत में बुधवार को कहा कि अमेरिकी सेना की अब भी वहां जरूरत है, विशेष रूप से उन हिरासत केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जहां आईएस के हजारों आतंकवादी और उनके परिवार के सदस्य बंद हैं। अनुमान है कि इन केन्द्रों में आईएस के आठ से 10 हजार आतंकवादी बंद हैं और उनमें से कम से कम दो हजार को बेहद खतरनाक माना जाता है।
अमेरिकी सैनिक हटे तो इस्लामिक स्टेट होगा हावी
जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस में ऑस्टिन ने कहा कि अगर सीरिया को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है तो ‘‘मुझे लगता है कि आईएसआईएस के आतंकवादी फिर से सिर उठाएंगे। ’’ अमेरिकी रक्षा मंत्री लगभग 50 साझेदार देशों के साथ यूक्रेन के वास्ते सैन्य सहायता मुहैया कराने के संबंध में चर्चा करने के लिए रामस्टीन एयर बेस में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईएसआईएस पर अंकुश लगाने के लिए हमें अभी और कदम उठाने की जरूरत हैं।’’ आईएस से निपटने के लिए अमेरिका के सीरिया में करीब 2,000 सैनिक मौजूद हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनियाभर के हिंदुओं के लिए खुशखबरी, अमेरिका के ओहियो ने किया बड़ा फैसला
अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग, 5 लोगों की मौत और 1100 इमारतें स्वाहा
Latest World News
Source link
#सरय #स #अपन #सनक #क #कय #नह #हटन #चहत #अमरक #रकषमतर #ऑसटन #न #बतय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/why-us-not-withdraw-its-troops-from-syria-defense-minister-austin-told-reason-2025-01-09-1103971