0

सीरीज ‘ये काली काली आंखें 2′ में दिखे गुरमीत चौधरी: बोले-किरदार के लिए स्विमिंग भी सीखा, बाल तक कवटवाने पड़े

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Gurmeet Choudhary On Yeh Kali Kali Aankhen 2 Series Learned Swimming, Took Part In Workshops, And Even Got His Hair Cut To Fit Character

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरमीत चौधरी की सीरीज ‘ये काली काली आंखें 2′ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान गुरमीत चौधरी ने इस सीरीज से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं।

सीरीज से जुड़ना कैसे हुआ? इस सीरीज का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर काफी पॉपुलर रहा है। इस सीजन के बारे में सब जानते हैं। जब मेरे पास इसका ऑफर आया, तब मुझे पता था कि यह बहुत ही बड़ी फ्रेंचाइजी है। इसके डायरेक्टर ने एक बड़ा यूनिवर्स तैयार करके रखा है। जब मैं डायरेक्टर सिद्धार्थ सर से मिला, तो उन्होंने मुझे इसकी कहानी सुनाई। मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तब काफी एक्साइटेड हो गया था, क्योंकि इसमें एक्शन और रोमांस दोनों ही थे। मैंने पहले सोचा था कि पहले मैं एक-दो एपिसोड पढ़ूंगा और बाकी की चीज मैं बाद में पढ़ लूंगा, लेकिन मैंने उसी रात को 3 से 4 बजे तक पूरे एपिसोड पढ़ लिए। उसी रात मैंने सिद्धार्थ सर को कॉल किया और अगले दिन इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी।

किरदार की तैयारी कैसे की? इस किरदार के लिए सबसे पहले फिजिकली फिट होना सबसे जरूरी था। मैं फिट था, हमेशा से रहता हूं, लेकिन फिर और ज्यादा ट्रेनिंग होने लगी। इसके लिए एक्शन की काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी। इसके साथ स्विमिंग पर भी ध्यान दिया। साथ ही वर्कशॉप भी लिए। मेरे बहुत लंबे बाल थे तो उसे शॉर्ट किया। मेरे किरदार का नाम भी गुरु है तो वैसा लगना था।

इसका शूट कहां और कितने दिन का था? इस सीरीज को हमने लंदन, मनाली और मुंबई में शूट किया है। मेरे कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन सीन लंदन में शूट हुआ था। इसके लिए मैंने 35 से लेकर 40 दिन का शूट किया था।

इसमें काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? आउटस्टैंडिंग एक्सपीरियंस रहा। ताहिर, श्वेत, अरुण उदय, सौरभ शुक्ला जी के साथ काम करने का मौका मिला। यह सीरीज काफी थ्रिलर है, इसमें काफी एक्शन और ड्रामा है। सेट पर एक इंटेंस माहौल रहता था। स्टंट्स करने में भी अच्छा लगता था।

सोशल मीडिया को किस तरह से देखते हैं? अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। मैं पोस्ट करता हूं और वह चीज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर देख लेते हैं और वहां से मेरा काम स्टार्ट हो जाता है। मेरे वीडियो वायरल होने कि वजह से मुझे इस साल बैक टू बैक ओटीटी प्रोजेक्ट्स मिले थे।

आपके हिसाब से ओटीटी किस तरह से ग्रो हुआ? इससे पहले मैंने ओटीटी में काम नहीं किया है। मैं टीवी करता था और टीवी से फिल्मों में आया। हमेशा दिमाग में रहता था कि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के सामने आओ और आज के टाइम में ओटीटी पर हम सभी हैं। सब लोग ओटीटी पर कंटेंट देखते हैं और पसंद करते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सरज #य #कल #कल #आख #म #दख #गरमत #चधर #बलकरदर #क #लए #सवमग #भ #सख #बल #तक #कवटवन #पड
2024-11-23 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fgurmeet-choudhary-on-yeh-kali-kali-aankhen-2-series-learned-swimming-took-part-in-workshops-and-even-got-his-hair-cut-to-fit-character-134001747.html