0

सीहोर की कृषि उपज मंडी में होली मिलन समारोह: हम्माल और कर्मचारियों ने रंग-गुलाल से खेली होली, रात में चंद्र ग्रहण – Sehore News

सीहोर में होली का उत्सव पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गया है। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार होली मना रहे हैं। इस साल होली पर चंद्रग्रहण का साया है, जो फाल्गुन पूर्णिमा की रात को लगेगा।

.

कृषि उपज मंडी में होली मिलन समारोह

कृषि उपज मंडी में तुलावट संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंडी के तुलावट, हम्माल और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में केसरिया, पीला और हरे रंग का सूखा गुलाल उड़ाया गया। लोगों ने होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। रंगों के इस त्योहार पर सभी ने उत्साह के साथ एक-दूसरे को बधाई दी। होली मिलन का यह कार्यक्रम लंबे समय तक चलता रहा।

कृषि उपज मंडी में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस साल होली पर चंद्रग्रहण

अंक ज्योतिषी पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि इस साल होली पर चंद्रग्रहण लग रहा है। होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और इस साल फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लग रहा है। फाल्गुन पूर्णिमा की रात को ग्रहण लगता है और अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है। इस साल होलिका दहन 13 मार्च की रात को होगा और अगले दिन सुबह 14 मार्च को होली खेली जाएगी।

होलिका दहन का समय और तिथि

होलिका दहन आज यानी 13 मार्च की रात को किया जाना तर्कसंगत रहेगा। फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10:35 बजे से 14 मार्च को दोपहर 12:23 बजे तक रहेगी। जबकि पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च को ही रखा जाएगा। जो लोग व्रत करते हैं वे 13 मार्च को ही चंद्रमा को अर्घ्‍य देंगे। अगली सुबह स्नान और दान करेंगे। पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा और कथा जरूर करें। फाल्गुन पूर्णिमा के स्नान के बाद दान-पुण्य करें। पितरों का तर्पण भी करें।

#सहर #क #कष #उपज #मड #म #हल #मलन #समरह #हममल #और #करमचरय #न #रगगलल #स #खल #हल #रत #म #चदर #गरहण #Sehore #News
#सहर #क #कष #उपज #मड #म #हल #मलन #समरह #हममल #और #करमचरय #न #रगगलल #स #खल #हल #रत #म #चदर #गरहण #Sehore #News

Source link