सीहोर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मानसी प्रजापति का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित की जा रही है। शिविर 21 से 27 जनवरी तक जोरहाट के असम कृषि विश्
.
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वयंसेवक मानसी पिछले एक साल से अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में योगदान दिया है। इसके अलावा उन्होंने राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में भी अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीहोर जिले की मानसी की उपलब्धियों को देखते हुए एनएसएस मध्य प्रदेश ने उनका चयन इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए किया है। शिविर में वह मध्य प्रदेश की संस्कृति और कलाओं का प्रदर्शन करेंगी और असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी परिचित होंगी।
मानसी की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य सुनीता जैन, कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार राय, स्काउट प्रभारी संतोष सोनी सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी है। एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवानी प्रजापति, अमित शर्मा, आशीष मेवाड़ा, अतुल वर्मा, आदित्य गौर और यशराज चौहान ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Fsehores-mansi-selected-for-national-unity-camp-134326972.html
#सहर #क #मनस #क #रषटरय #एकत #शवर #क #लए #चयन #असम #म #करगमधय #परदश #क #परतनधतव #स #जनवर #तक #हग #आयजन #Sehore #News